सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ को दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
उत्तर - सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ को दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र -
अंकसूची के लिए आवेदन पत्र |
प्रति,
सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर, छत्तीसगढ़।
विषय - अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची खो गई है। मैंने सन 2007 में दसवीं की परीक्षा दी थी, अतः मुझे अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने का कष्ट करें। इस हेतु मैंने निर्धारित शुल्क 50 रूपये बैंक चालान नंबर 24633, दिनांक 31.07.2021 को आपके नाम से भेज रहा हूं।
मेरी संबंधित जानकारी निम्नलिखित है -
- नाम - रमेश
- पिता - श्री घनश्याम
- परीक्षा का नाम - हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2010
- परीक्षा केंद्र क्रमांक - 2406
- परीक्षा केंद्र - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरतोरा
- अनुक्रमांक - 23578432
- नियमित/स्वाध्यायी - नियमित
- पूरा पता - रमेश C/O श्री घनश्याम 'कारपेंटर' छत्तीसगढ़ ग्राम गोंड़पाली।
- संलग्न बैंक चालान - 50 रूपये चालान नंबर 24633,
दिनांक 31.07.2021 से
विनीत
रमेश