Contact Us

Hello friends any queries contact me any questions ask me any other update you want suggest me here is my contact details...

अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा तो हमें कमेंट में लिख के जरुर बताये और हमें प्रोत्साहित करें।

Last Update 11.02.2022 हमारे ब्लॉग में से कमेंट सेक्शन हटा दिए गए हैं इसके लिए खेद है। इसे हटाने की मुख्य वजह हमारे ब्लॉग की स्पीड है आई होप यदि आप ब्लॉगर होंगे तो समझ पा रहे होंगे साधर यूजर होंगे फिर भी आपको पता होगा की यदि थोड़ा सा भी ब्लॉग लेट से खुलता है तो हम बाहर निकल जाते हैं। 

इसी को ध्यान में रखकर ब्लॉग से कमेंट बॉक्स को हटा दिया गया है। यदि आप भी ब्लॉगर हैं और आपका भी ब्लॉग ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर है किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क जरूर करें।

आपको हमसे सम्पर्क करने हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए बस एक सब्स्क्राइब ही तो करना है इसके बाद आप हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं और अगर आप बाद में रिमूव करना चाहें तब भी आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं लेकिन यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ की मैं ज्यादातर फेसबुक का उपयोग करता हूँ आपके सम्पर्क में रहने के लिए तो आपके कोई परसनल सुझाव हो तो आप मुझे मेसेज कर सकते हैं फेसबुक के माध्यम से मैं आपको इसका जवाब तुरंत देने की कोसिस करूंगा।

और अगर आपके सवाल इस ब्लॉग को लेकर है तो आपको कुछ नहीं करना है बस आपको निचे कमेंट बॉक्स में लिखना है आपके सवाल जो इस ब्लॉग से संबंधित हैं।

इसके जवाब के लिए नोटिफाई के ऑप्शन में क्लिक जरूर कर दिए रहना ताकि मैं जब भी रिप्लाई करूं आपके पास मेरा जवाब सबसे पहले पहुंच सके।

आपके सुझाव हमेशा से इस ब्लॉग के लिए आमंत्रित और महत्वपूर्ण रहें हैं तो बिना किसी भी प्रकार के संकोच के साथ कमेंट करें हाँ, लेकिन असभ्य शब्द का बिलकुल उपयोग ना करें।

अगर आपको किसी जानकारी पर संदेह है और आपको कोई जानकारी अधूरी लगती है या किसी भी अन्य कारणों से हमसे मिलना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें और समान्य ज्ञान (General Knowledge) Rexgin blog को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान जरूर दें।

जैसे की मैंने कहा आप मुझे सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं वैसे ही हम यहां पर अपने व्हाट्सप नंबर भी उपलब्ध करने वाले हैं। तो यदि आप वाट्सप नंबर के माद्यम से जुड़ना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखे YES जब कमेंट की संख्या 50 तक पहुंच जायेगी तब हम अपना खुद का नंबर यहां पब्लिश कर देंगे।

आज तक मैंने जितने भी पोस्ट लिखें है वह सब एक प्रकार से उपयोगी है।
अगर आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो बेझीझक पूछें मैं उसे जल्द ही सॉल्व या रिप्लाय करने की कोशिश करूंगा धन्यवाद !

Facebook 

Instagram