फोल्डर क्या है - What is Folder

Post a Comment

फोल्डर यह नाम अपने यो सुना ही होगा यह पर मैं कंप्यूटर या मोबाइल में उसे होने वाला फोल्डर की बात कर रहा हूँ। जिस पर हम अपने इम्पोर्टेन्ट इमेज वीडियो या डॉक्यूमेंट रखते है। जिससे हमें आसानी होती है किसी भी डॉक्यूमेंट को ढूंढ़ने में तो चलिए जानते है। आखिर फोल्डर क्या है। 

फोल्डर क्या है

फोल्डर कम्प्यूटर में किसी फाइल को सेव करने लिए लिए उपयोग किया जाता है जिसकी मदद से हम कई डॉक्यूमेंट इमेज वीडियो आदि को सुविधा अनुसार सहेज कर रखते है। जिससे की ढूंढ़ने में आसानी होती है।

फोल्डर का उपयोग - फोल्डर किसी फाइल को सेव करके रखनेका काम आता है जिसकी मदद से कई फाइल इमेज या डॉक्युमेंट को क्रमबद्ध रूप में रख सकते है। इसकी सहायता से कोई भी फाइल को अलग अलग उसके केटेगरी के अनुसार बटकर रखते है ताकि भविष्य में हमें आसानी हो।

नया फोल्डर कैसे बनाये - नया फोल्डर बनाने के लिए पहले किसी भी ड्राइव पर जाकर माउस पर राइट क्लीक करे सबसे निचे क्रिएट फोल्डर का ऑप्सन होगा उसे क्लीक करे अपना नया फोल्डर क्रिएट हो जायेगा। यदि आप शॉर्टकट में फोल्डर क्रीट करना चाहते है तो शिप्ट बटन और कंट्रोल बटन के साथ N बटन को एक साथ प्रेस करने से नया फोल्डर क्रिएट हो जायेगा। उम्मीद करता हु की अब आपको फोल्डर क्रिएट करना आ गया होगा।

फोल्डर ओपन करना - ये तो आपको पता ही होगा की फोल्डर को ओपन कैसे करते है यदि आप नहीं जानते तो जिस किसिस फोल्डर को ओपन करना है उसे डब्बल क्लीक करे फोल्डर ओपन हो जायेगा या कीबोर्ड में ENTER प्रेस करे।

फोल्डर को RENAME करना - जिस भी फोल्डर का नाम बदलना है जिसे राइट क्लिक करे उसके बाद आपको RENAME का ऑप्सशन मिलेगा उसे क्लीक करे फिर नाम बदले। आपका काम हो जायेगा।

फोल्डर को MOVE करना - किसी फोल्डर को MOVE करना या किसी दूसरे जगह ले जाना। इसके लिए आपको माउस को राइट क्लीक करना होगा उसमे आपको cute  का ऑप्शन मिलेगा। उसे क्लीक करे फिर जिस फोल्डर में मूव करना है वह जाये और माउस को राइट क्लीक करे उसमे आपको PASTES का ऑप्सटिव मिलेगा उसे क्लीक करे आपका फोल्डर MOVE हो जायेगा। शॉर्टकट के लिए CTRL और X को एक साथ प्रेस करे उसके बाद जहा मूव करना है वह CTRL और V बटन दबाये आपका फोल्डर मूव हो जायेगा।

फोल्डर को COPY करना - इसके लिए भी दो ऑप्शन है माउस की सहायता से और कीबोर्ड के द्वारा , माउस को फोल्डर के ऊपर ले जाकर राइट क्लीक करे आपको COPY का ऑपशन दिखाई देगा उसे क्लीक करे फिर जिस फोल्डर में कॉपी करना है वह जाकर खली जगह पर माउस का राइट बटन प्रेस करे आपको PASTES का ऑप्सटिव मिलेगा उसे क्लीक करे आपका फोल्डर कॉपी हो जायेगा। कीबोर्ड में CTRL और C बटन को एक साथ प्रेस करे फिर जहा कॉपी करना है वह जाकर CTRL और V बटन को एक साथ दबाये आपका फोल्डर कॉपी हो जायेगा।

फोल्डर को हटाना या DELETE करना - जिस फोल्डर को डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करे और कीबोर्डे में DEL बटन को प्रेस करे आपका फोल्डर DELETE हो जाये। कर्सर को उसे फोडेर के ऊपर राइट क्लिक करे आपको DELETE का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लीक करे आपका फोल्डर गायब हो जायेगा।

Related Posts

Post a Comment