रोबोट किसे कहते हैं - Robot in hindi

Post a Comment

रोबोट एक ऐसा यंत्र है जो मनुष्य द्वारा किसी कार्य को करने के लिए बनाया जाता है। इसकी बनावट इंसान की तरह हो सकता है। आपने कई हॉलीवुड मूवी में तो रोबोट को देखा ही होगा फ़िलहाल उस तरह की एडवांस रोबोट अभी तक नहीं बना है उम्मीद है की भविष्य में बन जायेगा।

रोबोट हमारे दैनिक जीवन में काफी मददगार साबित हो रहे है। रोबोट किसी भी काम को आसानी से करने में सक्षम होते है जिसे हम घंटो लगाते है। रोबोट उसे बड़ी आसानी से कर सकता है। इसी कारण रोबोट की मांग बड रही है। नेपाल में तो रोबोट को रेस्त्रां में वेटर के रूप में यूज़ करना शुरू भी हो गया है। दक्षिण भारत में भी इसका उपयोग किया जा रहा है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

इसे AI और हिंदी में कृत्रिम बुद्धि कहा जाता है कृत्रिम का अर्थ बनावटी से है, यह मशीन मनुष्य की तरह सोच सकता है किसी भी प्रश्न का अपने अनुसार जवाब देने में समर्थ होता है। 

AI का उपयोग आज कई बड़ी कम्पनियाँ कर रही है जैसे की गूगल अमेज़न और कई अन्य बड़ी कंपनी, गूगल के गूगल असिसटेंट के बारे में सुना ही होगा या आपने यूज़ भी क्या होगा ये आपके द्वारा किये गए प्रश्न के उत्तर आसानी से देता है साथ ही कई डिवाइस को कंट्रोल करता है।

एलेक्सा भी इसी प्रकार कार्य करती है दोनों रोबोट AI द्वारा बनाया गया है। अभी फ़िलहाल यह वीक AI की श्रेणी में आते है। AI को तीन भागों में बाँटा गया है पहला वीक AI दूसरा स्ट्रांग AI और तीसरा सुपर इंटेलिजेंट अभी जितने भी रोबोट बने है सब वीक AI  के अंतर्गत आते है। 

मानव जैसी रोबोट - सोफिया

हैन्सन रोबोटिक्स सिंगापुर की एक कंपनी द्वारा बनाया गया सबसे उन्नत रोबोट सोफिया अभी तक सबसे एडवांस ह्यूमन रोबोट है। 

सोफिया को हैनसन रोबोटिक्स के संस्थापक डॉ. डेविड हैनसन ने बनाया है। ये हमारे उज्वल भविष्य के सपने को तोड़ता है, विज्ञान, इंजीनियरिंग और कला के अनुठे संयोग के रूप में सोआ मानव-निर्मित रोबोट है।

सोफिया आधुनिक युग की पहली रोबोट है जिसे नागरिकता प्राप्त है। संयुक्त अरब अमीरात ने सोफिया को नागरिकता दी है। सोफिया ने विश्व के कई बड़े मंच पर अब तक कई इंटरव्यू दिया जहां पर लोगो ने सोफिया से सीधा प्रश्न किया और उसने बड़ी आसानी के उन सवालों का जवाब दिया। 

मानव और रोबोट के बीच भविष्य में कैसा रिश्ता होगा और रोबोट मनुष्य की किस तरह सहायता करेगा इस पर रिसर्च के लिए सोफिया को बनाया गया है। सोफिया को इंसानों का चेहरा देने के लिए अभिनेत्री आड्री हेपबर्न का चेहरा चुना गया. सोफिया हुं-बहु अभिनेत्री आड्री हेपबर्न जैसी दिखती हैं। 

भविष्य में AI रोबोट कैसे होंगे?

भविष्य में रोबोट ख़तरनाक होगा या हमारे लिए उपयोगी होगा अभी भी नहीं कहा जा सकता है तो समय आने पर ही पता चलेगा। कई वैज्ञानिकों का मानना ​​है. कृत्रिम वैज्ञानिक (एआई) भविष्य में खतरा बन सकता है, क्योंकि वे इतने आगे बढ़ चुके हैं कि इंसान जो काम नहीं कर सकता, वह कुछ ही समय में कर सकता है।

यह रोबोटिक शारीरिक और मानसिक रूप से आगे बढ़ेगा। क्योंकि हम इंसानों में दिमाग को इस्तेमाल करने की एक सीमा होती है लेकिन रोबोट अपने दिमाग को 100 प्रतिशत इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं होता है। और भी कई भाषाएं बोल सकते हैं जैसे हिंदी अंग्रेजी फ्रेंच।

यदि भविष्य में रोबोट को लगेगा की मनुष्य उनके लिए ख़तरा है तो वह अपने आप को बचाने के लिए मानव जाती को समाप्त कर सकते है। 

कई वैज्ञानिक मानते है की ऐसा नहीं होगा क्योंकि रोबोट के लिए भी कानून होगा उसे ऐसा डिज़ाइन किया जायेगा की वह ह्यूमन को किसी भी प्रकार के चोट नहीं पहुँचा सकते। ख़तरा आने पर उसकी प्राथमिकता मनुष्य को बचाने की होगी।

भविष्य के रोबोट कई तरह के एडवांस फीचर से लैस होंगे। वह और बेहतर ढंग से ह्यूमन के साथ सम्पर्क कर सकेंगे। अलेक्सा और गूगल के असिस्टेंस से आप मिल ही चुके होंगे आप इसे कई तरह के कार्य दे सकते है। 

जैसे कॉल करना , वीडियो प्ले , न्यूज़ एंड मोबाइल के सरे काम। अभी तो गूगल ने एक नया फीचर एड किया है। जिसमे गूगल असिस्टेंट किसी ह्यूमन से सिम्पली बात कर सकती है। आपको मालूम नहीं चलेगा की रोबोट बात कर रही है या कोई इंसान।

टेस्ला कर कंपनी का दवा है, की कुछ सालों में सभी कार  सेल्फ डाइवर बन जायेंगे। इस कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है। कुछ साल में यह पूरी तरह से तैयार भी हो जायेगा। माना जा रहा है की भविष्य में कर दुर्घना में कमी होगी क्यों और ट्रैफिक में फि कमी होगी। 

आर्मी रोबोट– भविष्य में रोबोट की मदत से आर्मी को और एडवांस बनाने पर कई बड़े देश काम कर रहे है , सभी देश अपने डिफेंस को ताकतवर बनाने में लगे है इसमें रोबोट काफी मदत कर सकता है। 

जिससे की जान-मॉल के नुकसान को काफी काम किया जा सकता है। A.I रोबोट स्ट्रांग होने के साथ-साथ फ़ास्ट डिसीजन लेने में सक्षम होंगे। कई साइंस फिक्शन मूवीज में आपने देखा ही होगा रोबोट को आर्मी के लिए काम करते हुए भविष्य में यह भी संभव होगा।

क्या खतरा है रोबोट 

कई वैज्ञानिको का मानना है की भविष्य में रोबोट बहुत एडवांस हो जायेगे उस पर मानव का कंट्रोल ख़त्म हो जायेगा क्योकि कृत्रिम बुद्धि वाले रोबोट के पास सिखने और समझने की ताकत होगी ऊपर सोफिया के बारे में पड़ा ही है वह एक वीक ए आई है यदि सुपर इंटेलिजेंट बन गया तो वह क्या नहीं कर सकता। कई मूवीज और न्यूज़ चैनलों ने इस पर बात की है की रोबोट खतरा साबित हो सकता है।

फेसबुक कंपनी अपने यूजर के लिए ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहे थे की वह इंसान के साथ इंसान की तरह बात कर सके फ़ी फेसबुक के वैज्ञानिको ने सोचा की क्यों ना आपस में दो रोबोट को बात कराया जय उसके बाद जो हुआ उससे वैज्ञानिक हैरान हो गए उन दोनों रोबोट्स ने अपने आप ही एक नया भाषा बना लिए और उसमे बात करने लगे उन दोनों रोबोट ने क्या बात की वह किसी भी वैज्ञानिक को समझ नहीं आया इसके चलते फेसबुक ने इस प्रोग्राम को बंद कर दिया।  

वही अनेक वैज्ञानिक मानते है की रोबोट खतरा नहीं हो होगा उस पर कई तरह की टेक्नोलॉजी उसे करके हम उसे कंट्रोल करने में सक्षम होंगे वैसे भी नयी अविष्कार के साथ कुछ समस्या आती ही है। यदि हम इस डर से रोबोट पर काम करना बंद करदे तो हमारा विकाश रुक जायेगा। 

यदि दुर्घना के डर से राइट ब्रदर ने प्लेन नहीं बनाया होता तो आज ट्रैवल इतना फ़ास्ट नहीं होता। यदि भविष्य में रोबोट का कंट्रोल इंसान के हाथ में होगा तो मानव बहुत तेजी से विकाश करेगा जितना 100 साल में विकाश हुआ है। वह 10 साल में संभव हो जायेगा। रोबोट के कार्य करने की स्पीड़ और सटीकता विकाश की गति को बढ़ा देगा। 

Related Posts

Post a Comment