इंटरनेट क्या है - what is internet in hindi - Rexgin

इंटरनेट क्या है what is internet in hindi

इंटरनेट मकड़ी की जाल की तरह होता है। यह कंप्यूटर का एक विशाल जाल है जिसमे कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट होते है और सूचनाओं का अदन प्रदान करते है। इसमें पुरे विश्व के कंप्यूटर सर्वर जुड़े होते है। जिसे विश्व के किसी भी जगह से खोला जा सकता है। इंटरनेट का कोई मालिक नहीं होता है।  

इंटरनेट के लाभ और नुकसान क्या है और इसका उपयोग क्या है इसमें आगे चर्चा करने वाला हूं। आज के युग में सभी के पास इंटरनेट है सभी इसका इस्तेमाल करते है लेकिन कई लोगो को इंटरनेट के बारे में मालूम नहीं होता है की ये कैसे काम करते है। 

 इंटरनेट की खोज किसने की 

1969  टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट बनाया था। अमेरिका की रक्षा विभाग और स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान के कम्यूटर को कनेक्ट करके इंटरनेट बनाया गया था। बाद में कई वैज्ञानिको ने इसके विकास में सहता की है। अमेरिकी कंपनी ARPA ने इंटरनेट की शुरुआत की, उन्होंने कई कंप्यूटर को एक साथ जोड़ दिया जिससे की किस भी कम्प्यूटर के डाटा को किसी अन्य कम्प्यूटर में भी accses किया जा सके। यही से इंटरनेट की शुरुआत हुयी। arpanet ने इंटरनेट को नयी शुरुआत दिया।

 इंटरनेट के खोज ने पूरी दुनिया को समेट कर रख दिया है अब विश्व के किसी कोने में घटिक जानकारी पूरी दुनिया में कुछ ही क्षणों में पहुंच जाती है। इंटरनेट का उपयोग बड़ी कंपनी से लेकर एक सामान्य व्यक्ति तक कर रहे है।

what is internet in hindi इंटरनेट क्या है और यह कैसे काम करता है

इंटरनेट का मालिक कौन है 


यह सवाल कई लोगो के मन में आता होगा की इंटरनेट का मालिक कौन है चलिए जानते है इंटरनेट वैसे तो फ्री होता है मैंने पहले ही बताया है की इंटरनेट कंप्यूटर का जाल होता है। इसमें कोई एक इटरनेट का मालिक नहीं होता है। कई कंपनी इंटरनेट को लोगो तक पहुंचने का काम करती है और उसके लिए इन कंपनियों को पैसा लगता है। इसलिए ये कम्पनी इंटरनेट प्रॉविड करने लिए चार्ज करती है।

आपको बता दू की इंटरनेट केबल के माध्यम से चलता है सभी देशो में ये केबल लगे होते है जिससे की हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कोई भी वेबसाइट देख सकते है।

इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते है 

इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहा जाता है इसके शब्द से ही पता चल रहा है की यह जाल के समान होता है।

इंटरनेट का उपयोग क्या है 

इंटरनेट आज के ज़माने में सभी को पता है किस इंटरनेट क्या काम में आता है सामन्य इंसान इसे मनोरजन के लिए इस्तेमाल करना है जैसे वीडियो देखना व्हाट्सअप करना या फेसबुक का इतेमाल करना। लेकिन इसका इतेमाल बड़ी बड़ी कमनीय करती है इंटरनेट के आने से ही कई कम्पनियो का जन्म हुआ है।  जैसे गूगल याहू amazone फ्लिपकार्ट आदि। इसके अलावा और कई कम्पनिया है। ये सभी इंटरनेट पर निर्भर करते है। यदि किसी कारण इंटरनेट बंद हो जाए तो इन कंपनियों को कई करोड़ो का नुकसान होगा। 

इंटरनेट का उपयोग - ईमेल भेजने के लिए, समाचार, जानकारी प्राप्त करने के लये, नेटबैंकिंग, सामान खरीदने के लिए, टिकिट बुक करने के लिए। इसके अलाव और कई कार्य करने के लिए इंटरनेट का इतेमाल किया जाता है। 

धीरे धीरे अभी सब काम डिजिटल हो रहा है। सरकारी काम भी इंटरनेट की मदद से किया जा सकता है। इंटरनेट ने मानव जीवन को आसान बना दिया है। 

शिक्षा में इंटरनेट की क्या भूमिका 


एजुकेशन या शिक्षा में इंटरनेट का इतेमाल पहले से हो रहा था। लेकिन अभी कुछ साल में इंटरनेट के शिक्षा को बहुत ही प्रभावित किया है। इंटनेट की माध्यम से आप कई प्रकार का कोर्स कर सकते है। और अपने ज्ञान को बड़ा सकते है। कई बड़ी कम्पनिया फ्री कोर्स करा रही है जिसे करके आप एक अछि जॉब भी प्राप्त सकते है। 

गूगल के द्वारा कई कोर्स कराये जा रहे है जिसमे से मुख्य कोर्स है डिजिटल मार्केटिंग ,बिजनेस ऑनलाइन, इनके अलावा और कई कोर्स है इस लिंक पर क्लीक कर सभी कोर्स को देख सकते है। कई कंपनी कुछ पैसे लेकर कोर्स करते है इंटरनेट की माध्यम से। 

इंटरनेट से शिक्षा पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है इससे स्कूल कॉलेज का रिजल्ट देखन से परीक्षा फ़ीस तक सभी ऑनलाइन किया जाता है। जिससे की शिक्षा संस्थानों और विद्याथियो को आसानी होती है और समय की भी बचत होती है। 


इंटरनेट के लाभ 


इंटरनेट से क्या लाभ होता है वैसे तो इसके कई लाभ है जैसे की हम इसका इस्तेमाल कर कई काम करते है जैसे ईमेल भेजना, बील का पेमेंट करना, मूवीज बस और ट्रैन का टिकिट बुक करना आदि। 

सुचना भेजना 
हम इंटरनेट की मदद से किसी को भी पल भर में सन्देश भेज सकते है पहले किसी को चिठ्ठी भेजने में कई दिनों का समय लगता था। लेकिन आज कुछ ही पल में सन्देश बेजा जा सकता है ये इंटरनेट की बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ साथ हम डॉक्युमेंट को भी आसानी से भेज सकते है। gmail whatsapp teligram ये कुछ मुख्य मोबाइल app है जिसका लोग ज्यादा इस्तेमाल करते है।   

बिल पेमेंट करना 
आज कल सभी अपना मोबाइल का रिचार्ज खुद कर लेते है इसके अलावा मूवीज टिकिट और dth का पेमेंट मोबाइल से इंटरनेट की मदद से किया जाता है। इसके अलावा ऑनलाइन कई प्रकार से पेमेंट किये जाते है। आप इंटरनेट की मदद से किसी के पास भी पैसा भेज सकते है। 

ऑनलाइन शॉपिंग 
इंटरनेट के आने से कई बड़ी कंपनी ऑनलाइन सामान सेल करते है। बस एक क्लिक करने से कोई भी समान आसानी से आपके घर तक आ जाता है। आपने तो अमेज़न और फ्लिपकार्ट के बारे में सुना ही होगा या शॉपिंग भी की होगी ये भी इंटरनेट से सम्भव हो पाया है। आप कई प्रकार के सामान ऑनलाइन खरीद सकते है और ऑनलाइन या case on डेलिवरी पेमेंट कर सकते है। यह बहुत ही अच्छा सिस्टम है यदि कोई सामान आपके शहर में नहीं है तो आप उसे ऑनलाइन आर्डर कर सकते है और कुछ दिन में आपके पास वह सामान आ जाता है।  

फ्रीलांसिंग 
आप ऑनलाइन काम करके किसी कंपनी को ऑनलाइन सर्विस दे सकते है ऑनलाइन काम करने वाले कई लोग है जो अच्छा पैसा कमाते है। इसके लिए कई वेबसाइट है जो फ्रीलांसिंग के लिए अच्छा प्लैटफार्म है जैसे freelancer, upwork आदि इसके अलावा और भी वेबसाइट है। इसके अलावा वेबसाइट बनाकर और यूट्यूब या अफिलिएट मार्केटिंग के जरिया पैसे कमाए जा सकते है। इसमें यह होता है आप खुद के लिए काम करते है आपके ऊपर कोई बोस नहीं होता जिसका आर्डर मानना पड़े।   

इंटरनेट से हानि 


नॉट फ्री इंटरनेट 
इंटरनेट का उपयोग करने लिए लिए चार्ज लगता है यह धन की हानि होती है यदि हमें इंटरनेट चलना है तो इंटरनेट प्रोवाइडर से हमें इंटरनेट खरीदना पड़ता है और यह gb के लिमिट में मिलता है अभी तो 4g आने से इंटरनेट सस्ता हो गया है पहले इंटरनेट यूज़ करने के लिए सोचन पड़ता था की नेट पैक रिचार्ज कराये या नहीं अब तो एक ही रिचार्ज में कॉल और इंटरनेट पैक मिल जाता है। 

समय की बर्बादी 
आज कल लोग ज्यादातर मनोरजन के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है जैसे वीडियो देखना फेसबुक व्हाट्सप्प आदि का यूज़ करते है जिसमे समय की बर्बादी होती है। ऐसा नहीं है सभी लोग इंटरनेट पर टाइम पास करते है कई बड़ी कंपनी इंटरनेट पर ही चलती है जैसे बैंक, ऑनलाइन स्टोर इसमें इंटरनेट के बिना कार्य नहीं होता है। 

साइबर अटैक 
कहते है की तीसरा युद्ध इंटरनेट या डिजिट होगा। इंटरनेट में सभी देशो के इनफार्मेशन होते है कई हैकर हर समय किसी न किसी डाटा को हैक कर रहे है। यही नहीं हैकर कुछ ही समय में किसी के भी बैंक account को हैक सारा पैसा चुरा लेते है। आपने साइबर अटैक्ट के बारे में सुना ही होगा की इस देश पर साइबर अटैक हुआ।   

प्राइवेसी की चोरी 
आज कल कई एप्स यूजर के डाटा को किसी कंपनी को बेच देते है इसी कारन से कई देश कुछ एप्स को बैन करते है. अभी कुछ दिन पहले भारत ने इसी कारन से चाइना के 59 एप्स को बैन कर दिया है। एप्स कपनी यूजर के डाटा को बिना बातये किसी अन्य देश को सेल कर देते है जो हमारे लिए खतरा हो सकता है।   

आसा करता ही की internet in hindi पोस्ट आपको पसन् आया होगा।  
Rajesh patel
नमस्कार मेरा नाम राजेश है। मैं इस वेबसाईट के मध्यम से जो मेरे पास थोड़ी जानकारी है। उसे लोगो तक शेयर करता हूं।
Related Posts

Post a Comment