29 Sep 2018

इंटरनेट का पिता किसे कहते हैं - Father of internet

इंटरनेट विज्ञान और तकनीक का आविष्कार है. आज हम इंटरनेट के युग में रह रहे हैं। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल हैं। कंप्यूटर और मोबाइल इंटरनेट के बिना एक डब्बा मात्र है।

दुनिया में कई ऐसे कार्य है। जो इंटरनेट की सहायता से आसानी से किया जा सकता हैं। जैसे - संदेश भेजना, पैसे ट्रांफर करना, वीडियो देखना, शॉपिंग करना ।

इंटरनेट क्या है

इंटरनेट का अर्थ अंतरजाल होता हैं। जिसकी सहायता से हम किसी भी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वह आर्टिकल, विडिओ और फोटोज के रूप में हो सकता हैं। इंटरनेट कंप्यूटर का एक ऐसा नेटवर्क है। जिसमें दुनिया भर के लाखो-करोडो कंप्यूटर आपस में जुड़े होते हैं। जिसे इंटरनेट की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं।

परिभाषा - यह एक ऐसा कंप्यूटर का जाल है जिसमे सभी कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े होते है और सूचनाओं का आदान प्रदान करते है।

इंटरनेट का पिता किसे कहते हैं - Father of internet

इंटरनेट का पिता किसे कहते हैं

इंटरनेट का पिता या जनक की उपाधि किसे देना चाहिए इस पर मदभेद हैं। किसी किस आर्टिकल में विंट सेर्फ को इंटरनेट का पिता कहा गया हैं। जिन्होंने ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (TCP) का अविष्कार किया था। कही कही टिम बर्नर्स ली को इंटरनेट का पिता कहा गया हैं। इन्होने वर्ल्ड वाइड वेब यानि www का अविष्कार किया था।

विंट सेर्फ - 

इंटरनेट का पिता किसे कहते हैं

विंट सेर्फ को इंटरनेट के जनक में से एक माना जाता है। इन्होंने TCP के आविष्कार में योगदान दिया हैं। साथ ही इन्होंने ईमेल का नेतृत्व किया हैं। TCP का मतलब ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल होता है। यह संचार प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग इंटरनेट पर नेटवर्क डिवाइस को जोड़ने के लिए किया जाता है। TCP का उपयोग प्राइवेट कंप्यूटर नेटवर्क में भी किया जाता है।

ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल नेटवर्क पर विभिन्न डिवाइस के बीच मेसेज के आदान-प्रदान में मदद करता है। इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) जो कंप्यूटरों के बीच डेटा पैकेट भेजने की तकनीक स्थापित करता है, TCP के साथ काम करता है।

टिम बर्नर्स-ली -

इंटरनेट का पिता किसे कहते हैं

टिम बर्नर्स-ली को इंटरनेट का पिता कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार किया था। जो हर वेबसाइट पर उपयोग किया जाता है। इंटरनेट पर लाखों करोडों वेबसाइट हैं। जिसे वर्ल्ड वाइड वेब की सहायता से सर्च किया जाता हैं।

टिम बर्नर्स-ली नाभकीय प्रयोगशाला में काम करते थे। वहां कई कंप्यूटर थे जिन पर अलग अलग सूचना रखी जाती थी। टिम का मुख्य कार्य सूचना को एक कंप्यूटर से दूसरे पर आसानी से भेजना था। उन्हे लगा कि क्या कोई ऐसा तरीका हो सकता है कि इन सब सुचनाओं को इस तरह से रखा जाय कि ऐसा लगे कि वे एक जगह हैं। उन्होने दुनिया का पहला वेब पेज 6 अगस्त 1991 को बना लिया।

इंटरनेट का उपयोग

अपनी शुरुआत से ही, इंटरनेट ने एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू की है, जिसमें कई प्रगति हुई है और यह अधिक यूजर-अनुकूल और इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म बन गया है। आज, इंटरनेट एक ऐसे साधन के रूप में कार्य करता है, जो सूचना और सेवाओं की एक विशाल भंडार तक पहुँच प्रदान करता है, जो हमारी ज्ञान को बढ़ाने के साथ साथ दैनिक जीवन के कार्य को आसान बनता हैं।

इंटरनेट में पहले टेक्स्ट ही उपयोग किया जाता था। लेकिन 1984 में एप्पल कंपनी ने ग्राफिक्स की इंटरनेट में उपयोग करने की तकनीक विकसित किया जिसके कारण आज हम इंटरनेट में विडिओ और इमेज को देख सकते हैं।

उपयोग - 

इंटरनेट का उपयोग शोध करने, लिखने, जानकारी शेयर करने, जानकारी प्राप्त करने, सन्देश भेजने के लिए किया जाता हैं। इंटरनेट के कारण, हमारे जीवन में कई परिवर्तन हुए हैं। जब हमारे पास इंटरनेट नहीं था। तो पैसे जमा करने, टिकट बुक करने और पत्र भेजने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है। 

लेकिन इंटरनेट की मदद से ये सभी चीजें काफी आसान हो गयी हैं। हमें अब कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट की मदद से हम आसानी से पैसे ट्रांफर कर सकते हैं। बस ट्रेन और फलईट की टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। और कोई भी सन्देश एक सेकंड में किसी को भी भेज सकते हैं।

1. जानकारी - विभिन्न विषयों पर शोध करना, समाचार पढ़ना, और किसी भी विषय से संबधित जानकारियाँ इकट्ठा करना आसान हो गया हैं।

2. संचार - ईमेल, सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए दूसरों से संपर्क कर सकते हैं।

3. मनोरंजन - इंटरनेट की मदद से फिल्में, संगीत, और वीडियो और ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं।

4. शॉपिंग - ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेज़ॉन फ्लिपकार्ट से कोई भी वस्तु आसानी से खरीद सकते हैं।

5. बैंक - बिलों का भुगतान करना, और ऑनलाइन पैसे भेजना इंस्टरनेट की सहायता से कर सकते हैं।

इंटरनेट के उपयोग से कागज का उपयोग कम हुआ है जिसके कारण पेड़ो की अँधा धुन कटाई में कमी हुयी है। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बना दिया है लेकिन इससे कई समस्याएं उत्पन्न हुयी हैं। डाटा लिक होने, वेबसाइट हैक होने और फ्रॉड जैसी समस्या आम हो गयी हैं।