ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है - Operating System

Post a Comment

पहले कंप्यूटर बहुत बड़े होते थे और उन्हें रखने के लिए एक कमरे का इस्तेमाल होता था, लेकिन आज कंप्यूटर बहुत छोटे और शक्तिशाली होते जा रहे हैं। कंप्यूटर को चलाने के लिए जिस सॉफ्टवेयर की ज़रूरत होती है, उसे ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं। इसे संक्षेप में OS भी कहते हैं। आइए जानते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है।

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

कंप्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का होना बहुत जरुरी होता है इसे सिस्टम सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है। इसके बिना कंप्यूटर एक बॉक्स के सामान होता है। असल में ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर में जान डालता है। इसके बिना कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो सकता है।

हार्डवेयर को चलाने के लिए सॉफ़्टवेयर का होना जरुरी होता है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर को ऑपरेट करते है या आदेश देते है किसी कार्य को करने के लिए। 

जब कंप्यूटर को स्टार्ट करते है तो ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम लिखा आता है। ज्यादातर 3 प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम प्रचलन में है पहला विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम और तीसरा है लिनेक्स का ऑपरेटिंग सिस्टम। 

ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता - यह कंप्यूटर का प्रमुख अंग होता है इसे मास्टर प्रोग्राम भी कहा जाता है। ये कंप्यूटर के ड्राइव पर इंस्टाल रहता है और कंप्यूटर को नियंत्रित करता है। और एप्लीकेशन, वीडियो, ऑडियो आदि को बनाने में सहायक होता है। इन उद्यमियों को कार्य करने की योग्यता प्रदान की जाती है। इसे हम कंप्यूटर का प्राण भी कह सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार    

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ये तो आप जान गए है। लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते है ये जानना भी जरुरी है। वैसे ऑपरेटिंग सिस्टम कई प्रकार के होते है यहाँ मैं कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताने वाला हूँ । पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम में कई समस्याए थी जिसे दूर करके और एडवांस बनाये गया। जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप और हम आज यूज़ करते है वे कई बार अपडेट किये गए है। बेहतर बनाने के लिए।

1. सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम 

इस सिस्टम में कंप्यूटर केवल एक ही व्यक्ति को कार्य करने या अकॉउंट बनाने का अनुमति देता है पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में ये हुआ करता था जैसे विंडो 95, 98 या विंडो डॉस में। 

2. मल्‍टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई यूजर काम कर सकते है अपना अकॉउंट बना सकते है। जिसमे की सभी यूजर का अपना यूनिक पासवर्ड होता है। जिससे की एक कम्प्यूटर को कई लोग अपने अनुसार यूज़ कर सकते है। अभी जो नई ऑपरेटिंग सिस्टम आ रहे है वे इसके उदहारण है - लाइनेक्स यूनिक, विंडोज।

3. बैच ऑपरेटिंग सिस्‍टम

यह ऑपरेटिंग सिस्टम पहले यूज़ किया जाता था अभी इसका यूज़ नहीं किया जाता है। पहले के कंप्यूटर में मेमोरी बहुत लिमिट होती थी। उस समय यूजर एक जॉब कार्ड इतेमाल करते थे। जॉब पांच कार्ड के द्वारा तैयार किये जाते थे। उसके बाद  उस जाब कार्ड को कंप्यूटर ऑपरेटर को सौप दिया जाता था। उसे ऑपरेटर एक साथ लोड कर प्रोसेस करता था।

4. मल्‍टी ऑपरेटिंग सिस्‍टम

इसमें  यूजर एक साथ कई एप्लीकशन को ओपन कर कार्य कर सकते है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को दो या इससे अधिक प्रोग्राम को एक्सेस करने की अनुमति देता है। अक्सर आप भी करते होंगे जैसे मोबाइल या कंप्यूटर में गाना सुनते हुए दूसके एप्लीकशन में कार्य करना। आज कल के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम  इसके उदहारण है।

टॉप 5 सबसे अधिक उपयोग की जनि वाली ऑपरेटिंग सिस्टम - सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में Microsoft Windows, Apple macOS, Linux, Android और Apple's iOS आपको इन ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता चलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम समय के साथ और अग्रिम होता जा रहा है। नये नये फीचर के साथ।

माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम - यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ज्यादातर कंप्यूटर में यूज़ किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत पुराना और मित्रवत है। एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पावर प्वाइंट का उपयोग करें। ये भी माइक्रोसॉफ्ट की नौकरियाँ हैं।

वर्ड की बात करे तो माइक्रोसॉफ्ट ने कई ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए हैं। जिन कलाकारों ने अपनी पसंद के अनुसार उपयोग किया है, उनमें निचे अंग्रेजी भाषा की अब बनाई गई ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट दी गई है।

Related Posts

Post a Comment