आपको यहां प्रश्न दिया जा सकता है ध्यान से पढ़ें - अपने विद्यालय के प्राचार्य को साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए
Hello and welcome friends स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले हैं, साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं जानते हैं कैसे लिखते हैं आवेदन पत्र?
क्या होता है साला शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र?
आपको पता ही होगा बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जिनको आर्थिक सहायता की जरूरत होती है और जिनके पास पैसे नहीं के बतौर होते हैं।
जिनकी जिंदगी मुश्किल से गुजर रही होती है और जिनके माता-पिता अफोर्ड नहीं कर पाते पढ़ाने के लिए तो उनके लिए यह पत्र लिखा जाता है और यह पत्र एक औपचारिक पत्र की श्रेणी में आता है।
जिसमें प्रार्थना की जाती है सर के साथ बात की जाती है कि क्यों आपका शुल्क माफ करें इसका प्रॉपर रीजन बताया जाता है। तब जाके हमें शुल्क की माफी मिलती है।
तो यहां पत्र क्यों लिखा जाता है इसका जवाब अभी मैंने दिया है लेकिन साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है इसके बारे में आइए जानते हैं।
![]() |
Sala sulka se mukti hetu aavedan patra |
साला शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है?
तो सबसे पहले यार ऊपर में बाएं तरफ हमें लिखना होता है सेवा में उसके नीचे हमें कॉलेज का या कहें स्कूल का नाम लिखना होता है और उसके बाद हमें विषय फिर हमारे जो भी रीजन हैं फीस नहीं चुका पाने का उसको हम पूरी डिटेल के साथ, ऐसा नहीं कि एकदम पूरा डिटेल लिख दें लेकिन थोड़ा सा डिटेल देना ही पड़ता है ओके फिर पढ़ाई के प्रति रुचि को बता देना है कि आप कितना ज्यादा एक्साइटेड हैं। धन्यवाद से इसका अंत करते हैं और फिर नीचे में लिखते हैं दाएं तरफ लिखते हैं आपका आज्ञाकारी शिष्य या शिष्याऔर उसके नीचे में अपना नाम लिख देते और जो हम क्लास में पढ़ रहे हैं उसको लिख देते हैं कौन सी क्लास में है उसको। और आपके दाएं तरफ दिनांक होता है साथ ही आपके बाई तरफ सिग्नेचर होता है आपका।
यह तो था यार सिंपल वर्ड में कि आप कैसे लिख सकते हैं एक साला शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र अब चलिए जानते हैं उदाहरण के माध्यम से कि आपका एग्जैक्ट पत्र कैसा होगा।
मैं सिर्फ यहां पर उदाहरण देकर आपको बताना चाहूंगा कि यह पत्र कैसा होगा आप जब पत्र लिखे परीक्षा में या एक्चुअल में तो अपना एक्चुअल रीजन में क्या कारण है कैसा है और उस प्रकार से अपने हिसाब से वहां पर जानकारी भरें मैंने यहां पर सिर्फ उदाहरण के तौर पर जानकारी दी हुई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं-
पत्र इस पकार शुरू होगा
सेवा में,
प्राचार्य,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरतोरा (छ. ग.)
विषय - साला शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा बारहवीं का छात्र हूं मेरे पिताजी बढ़ई का काम करते हैं और उनकी मासिक आय ₹1000 प्रतिमाह है। उन्हें इस थोड़ी सी आय में परिवार के छह सदस्यों का खर्चा उठाना होता है। दो भाई-बहन मुझसे छोटे हैं। इतनी छोटी सी आय में इस कमरतोड़ महंगाई के युग में निर्वाह करना कठिन है। अतः मेरे पिताजी मेरे पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं।
मेरी पढ़ाई में अत्यधिक रूचि है अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए साला शुल्क माफ करने का कष्ट करें। ताकि मैं अपना अध्ययन जारी रख सकूं।
धन्यवाद।
दिनांक - 29-07-2021
आपका आज्ञाकारी शिष्य
खिलावन पटेल
कक्षा बारहवीं 'अ'
आपको यह जानकारी कैसे लगी जरूर बताएं और कोई सवाल या सुझाव हो तो जरूर पूछें।
धन्यवाद!