Realme 6 pro ki price की बात करे तो इसमें दो टाइप के फ़ोन है एक 8GB /128gb rom इसका price फ्लिपकार्ट पर 18,999 है। और 6gb/128 rom इसका प्राइस 17,999 रखा गया है।
यह आपको flipkart और amazon दोनों website में आपको मिल जायेगा। लुक वाइज देखे तो काफी अच्छा है। realme एक अच्छा ब्रांड है कुछ दिनों के बाद अपडेट मिलता रहता है। फ़ास्ट चार्जिंग और बैटरी बैकअप काफी अच्छा होता है realme 6pro की बात करे तो इसमें 30w की चार्जर दिया गया है। इस फोन पर साइड फिंगरप्रिंट दिया गया है। फेस लाक तो है ही, यह ब्लू और ऑरेंज कलर में अवलेबल है।
Realme 6 pro ram and rom
कमरे की बात करे तो realme प्रो में आपको सामने दो camera देखने को मिलेगा 16mp और एक 105 का ultra wide angel lens के साथ फोटो काफी अच्छा देखने को मिलेगा। पीछे में चार कमरा दिया गया है 64mp , 12mp , 4cm और 119 ultra wide angel lens और एक प्लेस लाइट दिया गया है। इसमें आपको 20x zoom का आप्सन मिलता है यह काफी अच्छा है ज़ूम की क्वालिटी भी अच्छी दिख रही है।
Display की बात करे तो इसका साइज 6.6 inch है , काफी बड़ा size है 90.6 % स्क्रीन बॉडी रेटिओ है 5 कॉर्निंग गोरिला ग्लास के साथ मस्त डिस्प्ले है।
super night 3.0 नाईट में कमरा की क़्वालिटी अच्छा होने वाला है वैसे realme में नाईट कमरा काफी अच्छा परफॉर्मेस देता है। लेकिन डे की बात करे तो कलर ज्यादा होता है वैसे realme ui अपडेट आने पर यह फिक्स हो गया है
नई फीचर uis max करके नया वडियो फीचर दिया गया है इसे इनेबल करने पर आपको अल्ट्रा वाइड एंगल देखने को मिलता है कंपनी का कहना है की इसमें आपको प्रोफेसनल वीडियोस कैप्चर होगा। यह देखने लायक है।
processor इसमें अच्छा है 720g debut पहली बार स्मार्ट होने में realme ने अपने कोई मोबाइल में इस प्रोसेसर को डाला है यह काफी दमदार है गेमिंग और हैवी app को उसे करने के लिए 2.3ghz कहा जा रहा है यह navic gps सपोर्ट करने वाला है। जो isro द्वारा डेवलप किया गया navigation system है।
fast charging की बात करे तो realme पहले से ही फ़ास्ट चार्जिंग केलिए जाना जाता है इससे पहलेके पमोबिले फ़ोन पर पास्ट चारगीन दिया गया है लेकिन realme 6pro में 30w का चार्जर दिया गया हैयह काफी अच्छा है 1 hour में फूल चार्ज हो जायेगा।
battery – realme 6pro में 4300 mh की battery लगा हुआ है टिक है लेकिन 4500 – 5000 तक मेरे ख्याल से अच्छा होता वैसे फ़ास्ट चैगिंग के साथ यह बुरा भी नहीं है।
- 6GB RAM 128 GB ROM Expandable Upto 256 BG
- 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display
- 64MP+12MP+8mp+2mp 16MP + 8MP dual front camera
- 4300 mAh battery
- snapdragon 720G processor
- 90 Hz Ultra Smooth Display
- 30W flash Charge
- side Fingerprint sensor Dual in Display selfi