आज मैं यहां पर बात करने वाला हूं,टेक्नोलॉजी के बारे में। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फ्यूचर में या वर्तमान में भी चलाया करो जिसके बारे में।सबसे पहले आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी क्या है।
![]() |
Future of Technology |
टेक्नोलॉजी क्या है
टेक्नोलॉजी को हिंदी में प्रौद्योगिकी के नाम से भी जाना जाता है, और इसका बहुत बड़ा हाथ है हमारे दैनिक जीवन में क्योंकि आज बिना प्रौद्योगिकी के आगे बढ़ना संभव नहीं है।
इस प्रकार"प्रौद्योगिकी वह विज्ञान है जो लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए मशीन और उन प्रकार के नए-नए खोज करने हेतु मनुष्य द्वारा औद्योगिक रूप से विकास किया गया है।" इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला होलोग्राफिक फोन, jetpack, high power wireless charger, aero fax, two language earbuds इन सभी के बारे में।
1. Jetpack
भविष्य में जेट पैक का अविष्कार हो सकता है आपने आयरन मैन मूवी देखी होगी और उसमें जो सूट का इस्तेमाल आयरन मैन करता है वह बिल्कुल जेडपैक के ही समान ही होता है उसमें पैर में हाथ में बूस्टर लगे होते हैं और पीठ के पीछे भी बूस्टर लगे होते हैं। तो जेट पैक के यूज से आदमी अपने आप को हवा में ऊपर उठा सकता है और यहां वहां ट्रेवल कर सकता है।
लेकिन अभी समय से आया है कि इसके लिए हाईकोर्ट अर्जी की आवश्यकता को कहां से पूरा किया जाए तो इसी पर अभी खोज चल रहा है भविष्य में यह हो सकता है।
2. High power wireless charger
Hi power कहने से ही पता चलता है कि हाई पावर चार्जर किस हद तक फोन को चार्ज करेगा अभी के समय में ऐसे चार्जर आ चुके हैं जो कि आपके मोबाइल को तुरंत ही चार्ज कर देते हैं लेकिन वे अभी वायरलेस नहीं है अब वह जो आने वाला समय है वह वायरलेस का होगा और यहां बहुत ही आपके लिए फायदेमंद होगा जिससे कि आप फोन का यूज कहीं भी बैठकर कर सकते हैं और वहां चार्ज होता रहेगा।
जैसे एक कमरे का उदाहरण ले अगर आप कमरे में किसी एक कोने पर बैठे हैं और आपका चार्जर किसी दूसरे कोने पर ऑन हैं तो आपका मोबाइल फोन अपने आप चार्ज होता रहेगा उसे किसी बात से कनेक्ट करने या केबल से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी इस वायरलेस चार्जर के आ जाने से।
3. Aero fax
Aero fax भविष्य में यूज किया जाने वाला एक ऐसा यान होगा जिसको कोई व्यक्ति एक मोटरसाइकिल की भांति ऑपरेट कर सकता है और यह travel को और भी आसान बना देगा। जिसे लोगों के बीच की दूरियां और भी कम हो जाएंगी और लोग जिससे तुरंत ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाएंगे।
4.Two language earbuds
देखिए दोस्तों अब का जमाना बहुत ही फास्ट है और अभी के समय में किसी के पास किसी भी लैंग्वेज को सीखने के लिए उतना ज्यादा समय नहीं है कि वह उस लैंग्वेज को अच्छे से समझ पाए और सीख पाए तो इसी को आसान बनाने के लिए हमारे वैज्ञानिकों द्वारा ऐसी खोजे की जा रही है जिससे कि लोगों को किसी दूसरे भाषा को समझने के लिए किस माध्यम की आवश्यकता हो ना कि उसे सीखने की इसी आधार पर भविष्य में two language earbuds का आविष्कार हो सकता है।
यहां पर मैंने आपको कहा है two language earbuds इसका मतलब यह है कि यहां दो भाषाओं के बीच के आपके समझने के लिए बनाया गया ऐसा एयरफोन होगा जो सामने वाले के भाषा को आपके भाषा में ट्रांसलेट करके बताएगा।