Hello and welcome friends आज मैं बात करने वाला हूं कटिंग टूल्स रीमर के बारे में जिसमें मैं आपको बताऊंगा की रीमर क्या है?, Reamer किस पदार्थ का बना होता है? reamer के मुख्य भाग कौन-कौन से हैं?,साथ ही रीमर के प्रकार के बारे में भी मैंने यहां पर बताने की कोशिश की है।
Reamer kya hai
Diesel mechanic के कोर्स के लिए हमें कटिंग टूल्स की आवश्यकता होती है और कटिंग टूल्स में एक टूल Reamer भी है।
जब हम drill से किसी जॉब पर होल करते हैं तो उसकी फीनीसिंग के लिए हमें इस टूल रीमर की आवश्यकता पड़ती है।
इसके अलावा किसी सुराख को टेपर करने के लिए किया जाता है। किसी टेढ़े सुराग को सीधा करने के लिए और होल को बड़ा करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
रीमर के प्रयोग करने की क्रिया को रिमिंग कहते हैं।
Reamer किस पदार्थ का बना होता है?
यहां हाई कार्बन स्टील हाई स्पीड स्टील एलॉय स्टील के बने होते हैं।
Main part of reamer
- Chaimfer Angel
- Body
- Shaik
1.चैम्फर कोण
चैंफर कोण रीमर का वह नुकीला भाग है जिसे सुराख के अंदर डाला जाता है इसकी चौड़ाई की बात करें तो यह ग्रेड के आधार पर होता है और user इसे अपने हिसाब से इसकी चौड़ाई को छोटा या बड़ा रख सकता है।
2.बॉडी
बॉडी रीमर का वह भाग है जो कि रीमर के हेड के बाद आता है और यहां पर रीमर का वह भाग फिट किया जाता है जिससे कि सुराख की फिनिशिंग की जाती है।
3.शैंक
शैंक रीमर का मेंन पार्ट है और इस पार्ट की बात करें तो यह पार्ट रीमर के बॉडी से जुड़ा पार्ट है जो कि शंकुआकार होता है। बॉडी में ही ब्लेड को फिट किया जाता है।
Types of reamer (Reamer के प्रकार)
रिमर का प्रयोग विभिन्न प्रकार के साइज के हिसाब से विभिन्न प्रकार के काम के हिसाब से उसका प्रकार निम्नलिखित प्रकार का होता है-
- Hand reamer (हैण्ड रीमर)
- Machine reamer (मशीन रीमर)
- Adjustable reamer(एडजस्टेबल रीमर)
1. हैण्डरीमर
हैंड रीमर का प्रयोग हम हाथ से करते हैं और इस प्रकार के रिमर को हाथ से ही चलाया जाता है तथा यह Adjustable रिमर के समान ही होता है इसमें हम अपने हिसाब से blade लगा सकते हैं।
2.मशीन रिमर
मशीन रीमर बिजली से चलने वाली मशीन है जिसका प्रयोग रिमिंग करने के लिए किया जाता है। Machine reamer अभी के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है क्योंकि इससे काम जल्दी हो जाता है और ज्यादा मेहनत की आवश्यकता भी नहीं होती है इसलिए इसका प्रयोग सबसे ज्यादा होता है।
3.Adjustable reamer
इस प्रकार के एडजेस्टेबल रिमर को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है और इसमें और भी कई उपकरणों के साथ प्रयोग किए जा सकते हैं।
Conclusion
रिमर का प्रयोग सुराग की सफाई के लिए किया जाता है।औ साथ ही होल को बड़ा करने के लिए किया जाता है।
Read also
No comments:
Post a Comment
Thanks for tip