Hindi blogs kya hai
Hay welcome friends आज मैं बात करने वाला हूं हिंदी ब्लॉग्स के बारे में क्या होते हैं हिंदी ब्लॉग्स और हिंदी ब्लॉग्स के इतिहास के बारे में मैं इस पोस्ट में चर्चा करने वाला हूं।हिंदी ब्लॉग्स ऐसे ब्लॉग्स होते हैं जिनमें हिंदी शब्द हिंदी भाषा का उपयोग किया जाता है इसमें संपूर्ण जानकारी हिंदी में लिखने की कोशिश की जाती है।
हिंदी ब्लॉग्स में हिंदी को सपोर्ट करने वाले टूल्स का उपयोग किया जाता है जिसकी मदद से ब्लॉक को लिखा जाता है।
Hindi blogs ka itihaas
आलोक कुमार ने ही सबसे पहले हिंदी ब्लॉगर के रूप में एक ब्लॉग किस शुरुआत की जिनका ब्लॉग blogspot.com पर hosted था। जिनके ब्लॉग का नाम 9211.Blogspot.com था। फिर बाद में उन्होंने इस ब्लॉक का नाम चेंज करके http://www.devanaagarii.net/ पर divert कर दिया था। जो कि अभी वर्तमान में सक्रिय है। लेकिन 9211.blogspot.com भी सक्रिय है।
इसी कड़ी में अक्षर ग्राम नेटवर्क नाम के एक संस्था का विकास हुआ जो कि कंप्यूटर में इंटरनेट में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए चालू किया गया था और अभी यह सक्रिय नहीं हैं।
हिंदी ब्लॉग्स के प्रचार के लिए विभिन्न में समूह जैसे नारद, सर्वज्ञ, परिचर्चा की शुरुआत की गई थी जो कि हिंदी ब्लॉगर्स के लिए एक अत्यंत ही सुविधाजनक स्थान था जहां से वे हिंदी ब्लॉग के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते थे और आपस में चर्चा कर सकते थे इनमें से कई सेवाएं जो कि गूगल पर बनाएंगे थे वे अभी भी सक्रिय हैं और कई बंद हो चुके हैं।
हिंदी ब्लॉगर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए गूगल में ग्रुप बनाया गया था और ब्लॉग प्रहरी डॉट कॉम के नाम से भी एक समुदाय बना था जो कि अभिषेक लिए नहीं आएगा पेचकस डाक सूची ए नाम से गूगल में समूह भी बनाया गया है और फिकर में हिंदी ब्लॉगर्स का ग्रुप को ही बनाया गया है और यूट्यूब में बनाया गया जो ग्रुप था वहां भी सक्रिय नहीं हैं तो इस प्रकार हिंदी का विकास इंटरनेट पर बहुत ही तीव्र गति से तब हुआ जब 2007 में कैसे सॉफ्टवेयर का विकास हुआ जो कि हिंदी सपोर्ट करते थे और 2008 में सबसे ज्यादा हिंदी ब्लॉग्स के विकास को बल मिला।
भारत में Hindi blogger की संख्या अभी काफी बढ़ चुकी है और लोग अब हिंदी में ज्यादा ब्लॉगिंग करने लगे हैं जो अंग्रेजी ब्लॉगर थे वह भी आप हिंदी में ब्लॉगिंग करने लगे हैं जिससे और लोग को फायदा हो रहा है।
साउथ मिलावट एक अंग्रेजी ब्लागर हैं जिसमें इंग्लिश में पोस्ट को पब्लिश किया जाता है लेकिन Sout me loud ने हिंदी में भी ब्लॉक चालू किया है जिसका नाम उन्होंने sout me hindi रखा है। हर्ष अग्रवाल इनके ओनर हैं।
हिंदी भाषा में सबसे पहला पोस्ट 21 अप्रैल 2003 को किया गया था और यहां पहला पोस्ट था जो हिंदी में था। इस पोस्ट को आलोक कुमार ने लिखा था।इस प्रकार हिंदी भाषा में ब्लॉग्स की शुरुआत काफी लेट से हुआ है तो अभी हिंदी में काफी उम्मीदें हैं।
फिलहाल इस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में।