छत्तीसगढ़ का गठन से लेकर अब तक यह बहुत से विद्यालय और शिक्षा संस्थान की स्थापना हुआ है। छत्तीसगढ़ में 6 प्रमुख इंजीनिरिंग कालेज है। तो यह कॉलेज कहा कहा है इसके बारे में आगे जनेगे। मेरे इस ब्लॉग (blog) पर , कल मैंने आपको बताया था । विश्व युद्ध के बारे में पढना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
CHHATTISGARH ENGINEERING COLLEGE
साथियों आज मैं आपको छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताने या कहें Introduce करने वाला हूँ, इस पोस्ट को पढ़ने पर आपको पता चलेगा की कौन सा College Chhattisgarh के किस जिले में या किस शहर(City) में स्थित है। तो चलिए शुरू करता हूँ -
1. रायपुर में दो Engineering College है - Engineering Institute or College, Raipur Institute of Technology
2. बिलासपुर में तीन कॉलेज हैं - Engineering College , Institute of technology , guru ghasidas वि.वि. , चौकसे (chowsay) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग।
3. जगदलपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज है ।
4. रायगढ़ में - किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।
5. दुर्ग (durg) में तीन कॉलेज(College) हैं - Bhilai Institute of technology , chhatra pati shiva ji Institute of technology, Roongta college of Engineering.
6. भिलाई में दो कॉलेज है - एम. पी. क्रिश्चियन( crichiyan college of Engineering) , श्री शंकराचार्य ( shankara College of Engineering) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ।
साथियों मुझे तो बस इतने कॉलेज के बारे में पता है अगर आपको और भी किसी टॉपिक के बारे में जानना है नीचे दिए लिंक के माध्यम से जान सकते हैं। धन्यवाद!
![]() |
छत्तीसगढ़ के सभी टॉपिक |