1. पृथ्वी कितने नंबर पर स्थित है -
- (A) 5
- (B) 8
- (C) 4
- (D) 6
उत्तर (C) 4
2. अपनी कक्षा में सूर्य से किसी ग्रह की न्यूनतम दूरी कितनी है?
- (A) अपसौर
- (B) अपोजी
- (C) अप्सूर
- (D) पेरीगी
उत्तर (C) अपसौर
3. सौरमंडल का FATHER किसे कहा जाता है ?
- (A) पृथ्वी
- (B) शुक्र
- (C) शनि
- (D) सूर्य
उत्तर (D) सूर्य
4. नॉर्वे में आधी रात को सूरज कब दिखाई देता है?
- (A) 12 अगस्त
- (B) 21 जून
- (C) 21 जुलाई
- (D) 21 मार्च
उत्तर (B) 21 जून
5. एक ग्रह के चारों ओर घूमने वाला एक छोटा खगोलीय पिंड क्या है?
- (A) पूंछ वाला तारा
- (B) ग्रह
- (C) सैटेलाइट
- (D) ये सब
उत्तर (C) सैटेलाइट
6. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
- (A) एराटोस्थनीज
- (B) हेरोडोटस
- (C) हिप्पार्कस
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) एराटोस्थनीज
7. निम्नलिखित में से किसे मानव भूगोल का पिता कहा जाता है?
- (A) कार्ल रिटर
- (B) जीन ब्रूंच
- (C) हम्बोल्ट
- (D) हिप्पार्कस
उत्तर (A) कार्ल रिटर
8. भू-आकृति विज्ञान का जनक किसे माना जाता है?
- (A) पेसल
- (B) डेविस
- (C) पंक
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) पेसल
9. सौर प्रणाली के बारे में जानकारी प्रस्तुत करने वाले विद्वान है?
- (A) कोपरनिकस
- (B) केप्लर
- (C) गैलीलियो
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) कोपरनिकस
10. ग्रहों की गति के नियमों को किसने प्रतिपादित किया?
- (A) केप्लर
- (B) गैलीलियो
- (C) न्यूटन
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) केप्लर
![]() |
भूगोल सामान्य ज्ञान |