How to use chrome browser and review of google chrome
आजकल सभी एंड्रॉइड मोबइल फोन में chrome या google chrome नाम का ब्राउज़र होता ही है तो दोस्तों इसके फीचर को देख कर मुझे लगा की इसके बारे में कुछ लिखना चाहिए तो चलिए आज में आपको बताता हूँ इसके बारे में।
Google friendly
दोस्तों ये ऐसा ब्राउजर जो की हमेसा आपके गूगल अकॉउंट से connect रहता है। आप चाहे तो इसमे अपना पासवर्ड सेव रख सकते है जिससे आपको दुबारा लोगिन करने के समय कोई परेशानी नहीं होगी आप इसका प्रयोग कर सकते है। ये ब्राउजर गूगल से फुल्ली कनेक्ट रहता है जिस कारण से आप कोई भी सर्च आसानी से कर सकते है। इसमे गूगल सर्च करने के समय अन्य ऑप्शन भी देता है। जिसको आप सर्च कर सकते हैं। इसका प्रयोग कर गूगल अनुवाद भी कर सकते हैं।Page save options
दोस्तों आप इसका प्रयोग करके गूगल में जिस पेज को चाहें उस पेज को सेव कर सकते हैं। इसमें ज्यादा mb नही खत्म होता है। आप बाद में भी इसका उपयोग किसी चीज को पढ़ने और देखने के लिए कर सकते हैं।
Page share ka options
इस ब्राउजर का उपयोग कर आप जिस पेज को चाहे शेयर कर सकते हैं। इसमे बड़ा ही आसान सा फीचर है। इस पेज की मदद से किसी दूसरे को गाइड कर सकते हैं।
Incognito browsing
इस ब्राउज़र का उपयोग कर आप बहुत ही आसानी से अपनी पर्शनल सर्च कर सकते हैं इसमे आपका कोई भी हिस्ट्री सेव नही होता है जिससे आपको कोई भी खतरा नहीं होता है। जैसे की आप यदि कोई भी बैंक अकॉउंट सर्च कर रहें है तो उसमे पासवर्ड डालते समय कुछ कुकि का बनना आदि ये काम इस मोड़ मे नहीं होता है और आप सेफ ब्रावजिंग करते हैं।
Kisi bhi bookmark ko home screen par sew kar sakte hai.
इस app का यूज करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप किसी भी बुकमार्क को अपने होम स्क्रीन पर सेव कर सकते हैं जिससे आप जल्दी ही उसे सर्च कर सकते हैं।
Find in page
इस फीचर का उपयोग कर किसी भी पेज के मेन पाइंट पर जाया जा सकता है। इस फीचर का उपयोग किसी भी शब्द को ढूंढने में किया जा सकता है।
Zoom option
यह खास फीचर है जिसका उपयोग आप किसी भी इमेज या पेज को जुम करने के लिए कर सकते हैं।
Desktop option
इस ऑप्शन का उपयोग आप किसी भी पेज को computer में देखने के जैसे कर सकते हैं। और आप किसी भी पेज को डेस्कटॉप जैसे देख सकते हैं।
New tab and minimize option
दोस्तों इस एप्प का ये एक खास फीचर है जो की कंप्यूटर ब्राउज़र से मिलता जुलता है। आप इस फीचर का प्रयोग करके कभी भी किसी पेज में जा सकते हैं और फीर वापिस आ सकते हैं।
sort tab search
आप इस ऑप्शन का उपयोग करगे किसी भी वर्ड को या पुरे किसी वाक्य को ढूंढ सकते हैं इसमे आपको कुछ समय के लिए उस वर्ड या वाक्य पर बस होल्ड करना है। ध्यान रखे एकदम ज्यादा देर तक यदि आप होल्ड करते हैं तो आपको आपके स्क्रीन पर copy and paste का ऑप्शन दिख सकता है।
site information
इस एप्प के मेनूबार को दबाने पर एक विस्मयादि बोधक चिन्ह के समान आइकन होता है उसी से आप किसी भी साइट का बिहेवियर पढ़ सकते हैं। साइट का आप बिहेवियर पढ़ सकते हैं।
search engine change karne ka option
इस एप्प की सेटिंग के माध्यम से आप अपने सर्च इंजन का एड्रेस बदल सकते हैं दोस्तों इसमें लगभग 6 -7 सर्च इंजन का ऑप्शन होता है।
दोस्तों आपको इस एप्प के बारे में और अधिक जानकारी हो तो कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।