Chapter 3.3
मार्किंग टूल के प्रकार (Types of Marking Tool)
अब मैं आपके सामने मार्किंग टूल्स का परिचय , चिह्न, चिह्न के उद्देश्य और मार्किंग विधियां तथा उसके विभिन्न प्रकार के बाद , उसके विभिन्न चिह्न टूल्स के बारे में जानकारी प्रस्तुत करने जा रहां हूँ यहाँ पर मैं आपको उसके प्रकार के बारे में बताने वाला हूँ तो चलिए शुरू करता हूँ
विभिन्न प्रकार के चिन्हन टूल Many Types Marking Tools
उसके प्रकार के बारे में जानने से पहले मैं आपको उसके बारे में कुछ बता दूँ की ये क्या है -
किसी जॉब पर नाप लेते समय जिन औजारों का प्रयोग निशान लगाने के लिए किया जाता है या जिन औजारों को निशान लगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है उसे ही मार्किंग टूल्स कहा जाता है।
Types of Marking Tools
मार्किंग टूल के प्रकार निम्न हैं-- स्क्राईबर
- पंच 1,2.
- डिवाइडर
- ट्राई स्क्वेयर
- V-BLOCK
- सर्फेस प्रेट
- एंगल प्लेट
इस प्रकार से यहां पर सात प्रकारों का वर्णन किया गया है लेकिन इन सभी का एक साथ यहां पर वर्णन किया जाये तो ये बोझिल हो जायेगा इसलिए मैंने इनका वर्णन अलग अलग किया है जिसे आप लिंक के माध्यम से सीधे या फिर लेबल ( डीजल मैकेनिक कोर्स ) के माध्यम से खोलकर पढ़ सकते हैं।
इस प्रकार आपको स्क्राईबर से लेकर एंगल प्लेट के प्रकार के बारे में बताने वाला हूँ लेकिन इसके डिटेल के लिए आप लेबल और लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।
- मुड़ा हुआ स्क्राईबर
- एडजस्टेबल स्क्राईबर
- सीधा स्क्राईबर
- ऑफसेट स्क्राईबर
- डॉट पंच
- सेंटर पंच
- प्रिक पंच
- पिन पंच
- ड्रिफ्ट पंच
- बैल पंच
- ऑटोमैटिक पंच
- सॉलिड पंच
- हॉलो पंच
इसके बाद डिवाइडर ,ट्राई स्क्वायर , वि ब्लॉक , सरफेस प्लेट का एक एक प्रकार ही है और फिर इसके बाद एंगिल प्लेट का तीन प्रकार इस प्रकार है -
- फिक्स्ड एंगिल प्लेट
- एडजस्टेबल एंगिल प्लेट
- बॉक्स एंगिल प्लेट।