नापने वाले औजार (mapping tool) और उसके प्रकार (Types of Mapping tool)
आज आप सभी का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ डीजल मेकैनिक कोर्स में आपको किस किस प्रकार के मैपिंग टूल की आवश्यकता पड़ती है और आखिर इस प्रकार के टूल्स की आवश्यकता क्यों हमें पड़ती है, डीजल मेकैनिक के कोर्स में इस टूल का क्या उपयोग किया जाता है और ये क्यों आवश्यक है? इस कार्य के लिए
आपको ये तो पता ही होगा किस प्रकार एक मेकैनिक अपने एक कार्य को अंजाम देता है। आज मैं आपको इन टूल्स के बारे में मात्र कुछ जानकारी देने वाला हूँ जैसे की उसका नाम लेकिन मैं आपको इसका लिंक भी इसी पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूँ जिससे आप सभी मैपिंग टूल्स के बारे में एक साथ जानकारी पा सकते हैं।

INTRODUCTION OF MAPPING TOOL
किसी भी प्रकार के नए पार्ट को बनाने के लिए या फिर खराब पार्ट को सुधारने के लिए सबसे पहले आपको डीजल मेकैनिक कोर्स में मैपिंग टूल्स जिसे हिन्दी में नापने वाले औजार कहा जाता है इसकी जरूरत पड़ती है। इसके लिए कई बार साधारण मैपिंग टूल्स की आवश्यकता होती है तो फिर कई बार विशिष्ट प्रकार के गेज या नापने वाले औजार की आवश्यकता पड़ती है। इन विशिष्ट प्रकार के मैपिंग टूल्स के माध्यम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहीं माप ले सकते है।
डीजल मेकैनिक के कोर्स में मैपिंग टूल्स का क्या महत्व है
कोई भी प्रकार का इंजिनयरिंग से सम्बन्धित कोर्स हो आपको नापने वाले औजार की आवश्यकता पड़ती ही है। मैं आपको बता दूँ इसके बिना कोई भी इंजिनयरिंग कोर्स हो वो अधूरा है। आप जो दीअजल मेकैनिक का कोर्स कर रहें हैं या करने वाले है तो आपको बता दूँ ये बहुत ही जरूरी पार्ट है आपके पढ़ाई का। ये कोर्स आपके मेकेनिकल क्षेत्र में आता है। इसके बिना किसी बिगड़े पार्ट को सुधारना और किसी नए पार्ट का निर्माण करना असम्भव होता है। इसलिए इसका महत्व बहुत ज्यादा हो जाता है।
चलिए अब ज्यादा समय ना लेते हुए आपको इस प्रकार के मैपिंग टूल्स के बारे में बताता हुआ जो की इस प्रकार है।डीजल मेकैनिक कोर्स में नापने वाले औजार के प्रकार
2. स्टील मेजरिंग टैप
3.कैलिपर्स
4. माइक्रो मीटर
इसके अलावा और भी बहुत सारे मैपिंग टूल्स हैं जिसका प्रयोग हमें डीजल मेकैनिक के कोर्स में करने की आवश्यकता होती है। जिनका वर्णन हम बाद में करने की कोशिश करेंगें तो मैंने यहां ऊपर जो कुछ मैपिंग टूल्स के नाम बताएं हैं वे सभी एक प्रकार के लिंक है जिसे आप क्लिक करके उसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
आज के पोस्ट में बस इतना ही धन्यवाद !
<Go to Previous Go to Next>