भारत में इस बार 2018 में रेलवे की भारी भरकम जॉब खुली है जिसमें की बहुत सारी पोस्ट हैं जिसे आप कम्पिटिशन इक्जाम के माध्यम से पास कर प्राप्त कर सकते है लेकिन किसी भी इक्जाम को फाइट करने के लिए आपके पास एक अच्छी पुस्तक या गाइड का होना भी उतना ही जरूरी है जितना की स्कूल में टीचर जा होना जरूरी है। तो साथियों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ अरिहंत पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित वो पुस्तक जो रेलवे ग्रुप-डी के लिए है।
Arihant railway grup D book
परिचय -
अरिहंत पब्लिकेशन्स ( इंडिया ) लिमिटेड के द्वारा प्रकाशित ये पुस्तक आपको मार्केट में स्टडी पैकेज, रेलवे भर्ती बोर्डस ( RRBs ) , ग्रुप-डी के नाम से उपलब्ध है। दोस्तों आपको बता दूँ की ये पुस्तक सिर्फ रेलवे ग्रुप-डी के लिए है।
जिसमें आपको ट्रैकमैन,हेलफर,खलासी,पोर्टर,गेटमैन,पवाइंट्समैन एवं अन्य ग्रुप-डी पदों के लिए जानकारी मिलती है और जिसका उपयोग करके आप एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।
ये पुस्तक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के हिसाब से अरिहंत ' विशेषज्ञ मंडल ' द्वारा संग्रहित एवं सम्पादित किया गया है।
जिसमें आपको ट्रैकमैन,हेलफर,खलासी,पोर्टर,गेटमैन,पवाइंट्समैन एवं अन्य ग्रुप-डी पदों के लिए जानकारी मिलती है और जिसका उपयोग करके आप एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।
ये पुस्तक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के हिसाब से अरिहंत ' विशेषज्ञ मंडल ' द्वारा संग्रहित एवं सम्पादित किया गया है।
- language- hindi
- genere;
- ISBN;
- Average rating: ***
- reviewer; khilawan patel
- review rating; *****
अरिहंत रेलवे बुक की खास बातें -
इस पुस्तक की खास बात की बात करें तो आपको इस पुस्तक में सभी विषयों का सम्पूर्ण कवरेज जैसे गणित,सामान्य बुध्दिमत्ता एवं तर्कशक्ति,सामान्य विज्ञान,सामयिकी पर आधारित सामान्य जागरूकता इन विषयों पर पूरा फोकस मिलता है। और ये 2018 के नवीनतम पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पद्धति पर आधारित है।
इस पुस्तक की एक और खास बात ये है की इस पुस्तक में आपको सॉल्वड पेपर्स मिल जाते है तकरीबन दो वर्ष के और साथ ही साथ आपको 3 प्रैक्टिस सेट्स भी इस पुस्तक के माध्यम से मिलता है।
अरिहंत रेल्वे ग्रुप डी बुक की प्राइज -
इसके मूल्य की बात करें तो ये आपको मार्केट में 215 रुपये से लगभग 200 रुपये के आसपास मिल जाता है और ये मूल्य दुकानदार पर भी निर्भर करता है।
अरिहंत के पुस्तक आप प्राप्त कर सकते हैं-
इसे आप किसी भी स्टेशनरी के दुकान से खरीद सकते है या ये आपको ऑनलाइन मार्केट में भी मिल जाता है।
अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट www.arihantbooks.com पर भी लोगिन कर सकते हैं और इसके अलावा आप info@arihantbooks.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
ये जानकारी आपको कैसे लगी अन्य लेटेस्ट जानकारियो के लिए बने रहे मेरे साथ !
【अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 】
【अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 】